ASIA CUP 2025 :टीम इंडिया एशिया कप से हुई बाहर ! दिग्गज क्रिकेटर ने दिया सलाह तो हो गया बवाल …

टीम इंडिया हो सकती है कि वह एशिया कप से बाहर हो जाए, 1986 में भारत और 1990 में पाकिस्तान ने ऐसा किया था आखिर इसकी क्या वजह रही थी इस बार भारत के हिस्सा लेने पर कई क्रिकेटर ही सवाल उठा रहे हैं तो चलिए जानते हैं………..

पहले देश, फिर खेल, ऐसा नहीं हो सकता की सीमा पर लड़ाई हो… भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव हो और हम जाकर क्रिकेट खेल…. जब तक यह मुद्दे हल नहीं होते तब तक क्रिकेट बहुत छोटी बात है देश हमेशा सबसे पहले आता है यह बयान हरभजन सिंह का है जो उन्होंने एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर दिया है…. आपको बता दे कि हरभजन सिंह बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं की टीम इंडिया एशिया कप 2025 में खेल क्योंकि वहां पर पाकिस्तान खेलने के लिए आ रही है…….

आपको बता दे कि हरभजन सिंह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का हिस्सा थे l
जहां पर टीम इंडिया मैं ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था l
हरभजन सिंह के साथ-साथ इस फैसले में शिखर धवन ,युवराज सिंह ,इरफान पठान ,सुरेश रैना और यूसुफ पठान भी शामिल थे

यह फैसला पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद लिया गया था हरभजन सिंह ने कहा कि देश सबसे पहले आता है l
आपको बता दे कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी तब टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को जीता था l 2016 और 2022 में टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में हुआ है l
भारतीय टीम में सबसे ज्यादा आठ बार जीता है वहीं श्रीलंका ने इसे छह बार अपने नाम किया है, 2023 में आखिरी बार इसे भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था l

श्रीलंका में 1986 में हुए आशिया कप में टीम इंडिया ने हिस्सा नही लिया था ,भारत सरकार और श्रीलंका की अलगाववादी संगठन के वजह से ये फैसला लेना पड़ा था |